Uttar Pradesh

लखनऊ: आज सीएम योगी लखनऊ के केजीएमयू में नए शल्य चिकित्सा विभाग का करेंगे लोकार्पण, मरीजों को मिलेगी राहत

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के केजीएमयू में थोरेसिक और वस्कुलर सर्जरी का अलग विभाग खुल रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बृहस्पतिवार को यानी आज इसका लोकार्पण करेंगे। दावा है कि कॉर्डियक, थोरेसिक और वस्कुलर सर्जरी का अलग-अलग विभाग शुरू करने वाला यूपी पहला राज्य है।

अब फेफड़े के कैंसर सहित छाती से जुड़ी बीमारियों की सर्जरी अब प्रदेश में आसानी से हो सकेगी। नसों से जुड़ी बीमारियों के मरीजों को भी लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। पैरों की नसों में गुच्छे से सैन्य व सुरक्षा से जुड़ी नौकरियों में नहीं जा पाने वाले युवाओं का सपना भी साकार होगा।

एम्स, एसजीपीजीआई सहित देशभर के चिकित्सा संस्थानों में अभी तक कार्डियो, थोरेसिक एंड वस्कुलर (सीटीवीएस) विभाग हैं। यहां पूरा फोकस कार्डियक सर्जरी पर रहता है। फिर भी मरीजों की लंबी सूची होती है। इसी को देखते हुए केजीएमयू ने इन विभागों को अलग-अलग करने का फैसला लिया। अभी देश में सिर्फ चेस्ट इंस्टीट्यूट, नई दिल्ली और बंगलूरू में ही अलग से थोरेसिक सर्जरी विभाग है।

Most Popular

To Top