प्रयागराज: अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद अध्यक्ष और मठ बाघंबरी गद्दी के महंत नरेंद्र गिरि के फंदे से लटके मिले पार्थिव शरीर को समाधि दिए जाने के बाद, महंत नरेंद्र गिरि मौत मामले आरोपी आनंद गिरी, आद्या प्रसाद तिवारी और संदीप तिवारी को गिरफ्तार कर जेल में बंद किया गया था l जेल में बंद आरोपी आनंद गिरी, आद्या प्रसाद तिवारी और संदीप तिवारी के खिलाफ सीबीआई ने आरोपियों की रिमांड के लिए कोर्ट में अर्जी डाली थी। कोर्ट ने पांच दिन की रिमांड मंजूर की है।
महंत नरेंद्र गिरि की मौत के मामले में गिरफ्तार कर नैनी जेल के हाई सिक्योरिटी जेल में निरुद्ध किए गए योग गुरु आनंद गिरी, लेटे हनुमान मंदिर के मुख्य पुजारी रहे आद्या प्रसाद तिवारी और उसके पुत्र संदीप तिवारी से पूछताछ के लिए सीबीआई ने कोर्ट में रिमांड की अर्जी डाली थी। जिसे मंजूर करते हुए कोर्ट ने पांच दिन की रिमांड मंजूर कर ली है। तीनों आरोपियों की पेशी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से कराई गई।
सीबीआई ने दस दिन की रिमांड मांगी थी, लेकिन रिमांड पांच दिन की ही मंजूर की गई है। उम्मीद जताई जा रही है कि शीघ्र ही सीबीआई की टीम नरेंद्र गिरि मौत मामले में जेल में बंद तीनों आरोपियों से पूछताछ करेगी l
