मिठौरा प्रभारी मणिकांत द्विवेदी की रिपोर्ट
सिन्दुरिया
महाराजगंज: विकास खण्ड मिठौरा में गुरूवार को खण्ड विकास अधिकारी रजत गुप्ता ने सम्बंधित ब्लॉक कर्मियों व रोजगार सेवकों के साथ एक आवश्यक बैठक किया ।
इस बैठक को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायतों में मनरेगा मजदूरों का जो जॉब कार्ड बना हुआ है । उसका सत्यापन संबंधित सचिव व रोजगार सेवक शीघ्रता से पूर्ण कर लें । ताकि मनरेगा मजदूरी का भुगतान सिर्फ पात्र मजदूर के खाते में ही जाए ।
इसी क्रम में एपीओ मनरेगा मिठौरा शिवेन्द्र प्रताप सूर्यवंशी ने कहा कि मनरेगा योजना केन्द्र सरकार की अति महत्वाकांक्षी योजना है । इसमें किसी भी अपात्र के खाते में मनरेगा मजदूरी का भुगतान नहीं होना चाहिए । वरना सम्बंधित के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी ।
इस बैठक के दौरान प्रभारी एडीओ आईएसबी रामकिशुन गुप्ता , पवन कुमार गुप्ता , अनुज कुमार , चन्द्र प्रकाश गुप्ता , बालमुकुन्द पाण्डेय , अभिषेक मणि त्रिपाठी , विशाल वर्मा , विजय प्रताप सिंह , शेषमणि पटेल , ब्रजेन्द्र कपिल श्रीवास्तव , राजन गुप्ता , नागेन्द्र पाण्डेय एवं ग्राम रोजगार सेवकों सहित अन्य लोग मौजूद रहे ।
