महराजगंज: दरअसल हम आप को बता दे की
महराजगंज सदर कोतवाली क्षेत्र में ब्लाक प्रमुख पति व उनके जेठ पर मंगलवार को पुलिस ने केस दर्ज किया है। विकास खंड के ग्राम सोनरा निवासी संजय यादव पुत्र सीताराम यादव ने सदर कोतवाल को तहरीर दिया।
तहरीर के माध्यम से संजय यादव ने आरोप लगाया है कि 11 जून को दिन में अपने घर पर व्हाट्सअप ग्रुप पर मैसेज देख रहा था। कुछ लोग ओपी बागापार पुलिस के नाम से ग्रुप बनाए हैं। उसी व्हाट्सअप ग्रुप पर मेरे ही गांव के निवासी द्वारा हमें अशोभनीय टिप्पणी ग्रुप पर भेजी थी।
पोस्ट में मेरा नाम लिखकर सोनरा गांव के चौराहे पर लात घूंसों से मारने पीटने का उल्लेख किया गया। यही नहीं भविष्य में मेरे साथ अनहोनी का भी व्हाट्सअप ग्रुप पर जिक्र किया गया है। तहरीर के आधार पर सदर कोतवाली मे पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 309/2024 धारा 500, 504, 506 व 66 डी सूचना प्रोद्योगिकी (संशोधन) अधिनियम 2008 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई है।
