महराजगंज
सिंदुरिया
मिठौरा क्षेत्र ग्राम सभा लेदवा के प्राथमिक विद्यालय पर बच्चो को नहीं दी जा रही है दूध। सरकार विद्यार्थियों के संपूर्ण विकास के लिए प्राथमिक स्कूलों में मिड-डे-मील दिया जाता है। योजना के तहत स्कूलों में पहली से आठवीं कक्षा के बच्चों को दोपहर का भोजन दिया जाता है। मिड-डे-मील में बच्चों को दूध देने का भी प्रावधान है। परंतु लेदवा प्राथमिक विद्यालय पर सरकार के मानक की खुलकर धज्जियां उड़ाई जा रही है। बुधवार को बच्चों को तहरी और दूध मीनू में है लेकिन बच्चों को चावल सब्जी दिया गया। बच्चों के पास गिलास नहीं है थाली से पानी पीते हैं।
शिक्षा मित्र विनोद कुमार ने बताया कि कई महीनों से एक हण्डे में बच्चों का खाना बनाया जा रहा है। शासनादेश के हिसाब से बच्चों को 10.30 बजे भोजन देना है लेकिन हण्डा न होने से ग्यारह, बारह बजे भोजन दिया जाता है। व्यवस्था से विद्यार्थियों को संपूर्ण आहार उपलब्ध नहीं करवाया गया है। विद्यार्थियों को मिड-डे-मील दिया जाता है। योजना के तहत सप्ताह में बुधवार इसके लिए प्रत्येक विद्यार्थी को 200 मिली लीटर दूध दिया जाना है। कोई अध्यापक नहीं उपस्थित थे केवल शिक्षा मित्र थें।
बच्चों की उपस्थिति भी गलत बताया गया। उपस्थित बावन बताया गया लेकिन मौके पर तीस बच्चे थे। वह भी आंगनबाड़ी केंद्र के, इस संदर्भ में खण्ड शिक्षा अधिकारी शिव कुमार ने बताया कि जांच कर कार्रवाई की जायेगी।