महराजगंज: शासन प्रशासन के लाख मना करने के बाद भी आरसीसी रोड के ऊपर दबंगई से लगा दिया गया लिंटर जिससे लोगों का सासन प्रशासन पर उठ रहा है सवाल कही सासन प्रशाशन की मिली भगत से तो नही हुआ रोड के उपर लिंटर का निर्माण कहीं न कहीं नगर पंचायत घुघली के बाबू और EO की भी मिली भगत से यह कार्य का निमार्ण किया गया है। जिसको लेकर जनता में आक्रोश है और जनता का विश्वास शासन प्रशासन से उठ रहा है यह मामला नगर पंचायत वार्ड नंबर 7 महराजगंज उत्तर प्रदेश की हैं।