महराजगंज: भारत से नेपाल जा रहे नशीले इंजेक्शन बरामद।

महराजगंज: भारत में तस्करी करके नेपाल ले जाए जा रहे नशीले इंजेक्शनों की खेप को महराजगंज पुलिस और सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने बरामद कर लिया है। पुलिस ने तस्कर को भी गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गये अभियुक्त से पुलिस और सुरक्षा बलों की टीमें पूछताछ करके तस्करी के नेटवर्क को खंगाल रही हैं।

सीमा पर तस्करी रोकने को चौकसी बढ़ाने के पुलिस अधीक्षक, महराजगंज श्री सोमेन्द्र मीणा के निर्देश पर अलर्ट मोड में चल रही थाना ठूठीबारी पुलिस को नशीले इंजेक्शनों की बड़ी खेप बरामद हुई है। घटनाक्रम के मुताबिक 29 जून को मुखबिर द्वारा दी गई नशीले इंजेक्शनों की तस्करी की सूचना पर एलर्ट हुई पुलिस ने चन्दन नदी पुल‌-ग्राम भरवलिया थाना ठूठीबारी से चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति द्वारा तस्करी के लिये भारत से नेपाल मोटरसाईकिल के सीट के नीचे एक कपड़े में बाध कर ले जा रहे नशीला इन्जेक्शन 45 अदद डायजिपाम एम्पुल 43 अदद टालबेसिक ब्यूनिफिन तथा मोटर साईकिल पल्सर UP 56 0 8901 की बरामदगी कर मोoसा० का कागजात नहीं होने पर धारा 207 एमवी एक्ट में सीज किया गया

तथा संदिग्ध व्यक्ति की पहचान रविन्द्र साहनी पुत्र दधिबल साहनी ग्राम चटिया थाना ठूठीबारी जनपद महराजगंज को मौके से हिरासत में लेकर धारा 8/21/23/25 NDPS ACT का अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त को रिमाण्ड हेतु मा न्यायालय रवाना किया जा रहा है।

संदिग्ध व्यक्ति का नाम व पता रविन्द्र साहनी पुत्र दधिचल साहनी ग्राम चटिया थाना ठूठीबारी जनपद महराजगंज उम्र करीब 19 वर्ष

बरामदगी का विवरण- 48 एम्पुल केवाजैक डायजापाम व 4.3 एम्पुल टालजेसिक ब्यूग्रेनारफिन कुल ११ एम्पुल नशीला इन्जेक्शन मय मोसा० पल्सर UP 56 U 8901 रंग काला व लाल बरामद हुयी।

गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम का विवरण-उ0 नि0 ब्रह्म कुमार उपाध्याय (चौकी प्रभारी लक्ष्मीपुर) थाना ठूठीबारी, जनपद महराजगंज, का) मनोहर बादन थाना ठूठीबारी जनपद महराजगंज, ए. एस. आईजीडी शिवकुमार SSB 22 वीं वाहिनी ठूठीबारी, एच.सी जीडी संतोष कुमार ठाकुर SSB 22 वीं वाहिनी ठूठीबारी, CT/GD राजू कुमार SSB 22 नी बाहिनी ठूठीबारी, CT/GD रनबीर सिंह SSB 22 भी जाहिनी ठूठीबारी शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *