महराजगंज
सिंदुरिया
मिठौरा क्षेत्र के ग्राम सभा मुजहना बुजुर्ग टोला सिसवनिया निवासी मनीष यादव व अमीत यादव ने अपने ग्राम सभा के रोजगार सेवक पर धन उगाही का आरोप लगाया है। मनीष ने बताया कि आवास का जियो टैग के नाम पर रोजगार सेवक दो बार पांच पांच हजार रुपए ले लिए। और हमारी मां की मजदूरी का पैसा भी अपना पैसा कहकर आठ हजार रुपए ले लिए। इसी प्रकार अमित ने बताया कि आवास की मजदूरी निकलवाने के नाम पर दो- दो हजार रुपए ले लिए। और मां द्वारा किए गए कार्य का पैसा मेरे मा से धोखाधड़ी करके 9600 सौ रुपए निकाल लिए। जिसकी लिखित शिकायत खण्ड विकास अधिकारी को दिया है।

जिसमें खण्ड विकास अधिकारी राहुल सागर ने बताया कि शिकायत मिली है। जल्द ही मजदूरों की मजदूरी मिल जायेंगे और जांचोपरांत दोषी के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी।

