महाराजगंज: महाराजगंज फरेंदा नगर पंचायत अध्यक्ष राजेश जयसवाल ने नगर में स्थित लुंबिनी संस्कृतिक उत्तर माध्यमिक विद्यालय का दौरा किया, विद्यालय परिसर की हालत और मूलभूत आवश्यकताओं में भारी कमी को देखते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष फरेंदा राजेश जायसवाल ने कहा कि जल्द ही नगर पालिका के द्वारा विद्यालय में शौचालय, भवन और बाउंड्री समेत भौतिक आवश्यकताओं को पूरा कराया जाएगा! साथी यह भी आश्वासन दिया कि विद्यालय में पढ़ने वाले विद्यार्थियों की सुविधा के लिए नगर पालिका की तरफ से जल और भौतिक संसाधनों की पूर्ति कराने का पूरा प्रयास किया जाएगा!
इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्य अंशुल सिंह ,प्रवक्ता दूध नाथ मिश्रा, पूर्व प्राचार्य भगवान दत्त पांडे के अलावा वर्तमान सभासद नंदू पासवान और नगरपालिका के कई लोग मौजूद थे!