महराजगंज
सिंदुरिया
प्राथमिक विद्यालय छावनी रोड चौक बाजार का सूरत बदल गई। अगर दृढ़ इच्छाशक्ति और कुछ गुजरने का इच्छा हो तो कुछ भी नामुमकिन नहीं है। नगर पंचायत चौक के छावनी रोड पर स्थित विद्यालय को आज लोग देखने के लिए जा रहे हैं।

जिलाधिकारी अनुनय झा के पहल पर एडीएम डॉ पंकज कुमार ने डूडा के माध्यम से प्राथमिक विद्यालय छावनी रोड को आधुनिक सुविधाओं के अनुसार आधुनिक करण करवाया है। क्लास रूम से लेकर किचेन, टायलेट तक आधुनिक सुविधाओं से युक्त है।

प्रशासन ने इस विद्यालय को रिनोवेशन दिखाएंगा। अगर सब सही रहा तो परिषदीय विद्यालयों की सूरत सीआरएस फंड के तहत सभी विद्यालय सवर सकते हैं। दिवारो में पी वी सी वर्क फायर सीलिंग से स्कूल की रौनक बड़ी आधुनिक सुविधाओं से लैस दिवालों पर वुडफर्निशग कराईं गई है।

स्मार्ट क्लास, फर्नीचर आदि सुविधाएं मुहैया कराकर विद्यालय को मार्डन स्कूल का रुप दिया गया है ।इस विद्यालय को विभिन्न विन्दुओ पर सवारा गया है। इसमें पेयजल, ब्लैक बोर्ड, फर्नीचर, शौचालय,नल, रंगाई पुताई, साइंस लैब, लाईब्रेरी, कम्प्यूटर लैब आदि शामिल हैं।

टाटा की संस्था एआईएसएपीएस के सीएसआर फंड से चौंक क्षेत्र के दो परिषदीय विद्यालयों को अत्याधुनिक बनाया जा रहा है। इसमें प्राथमिक विद्यालय चौक छावनी को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जा चुका है।
डाक्टर पंकज कुमार वर्मा —एडीएम
