महाराजगंज: श्रीमान जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक महराजगंज द्वारा भारत नेपाल अंतर्राष्ट्रीय सीमा क्षेत्र का निरीक्षण किया गया।
आज दिनांक 10-01-2021 को श्रीमान जिलाधिकारी श्री सत्येंद्र कुमार एवं पुलिस अधीक्षक महराजगंज श्री प्रदीप गुप्ता द्वारा आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन के दृष्टिगत शांति, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था सुदृढ़ बनाए रखने हेतु भारत-नेपाल अंतर्राष्ट्रीय सीमा ठूठीबारी का निरीक्षण किया गया। भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र में ठूठीबारी, बरगदवा क्षेत्र सीमा से लगे नेपाल बॉर्डर का एसएसबी, कस्टम व पुलिस बल के साथ निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। विधानसभा चुनाव को लेकर भारत-नेपाल सीमा के निकट पोलिंग बूथों का निरीक्षण कर एसएसबी जवानों और ठूठीबारी पुलिस के साथ बॉर्डर एरिया के स्थानीय लोगों से भी वार्ता की गई। इसके बाद बॉर्डर पर लगे सीसीटीवी कैमरों की स्थित का जायजा लेकर पुलिस एसएसबी बॉर्डर पर तैनात सभी सुरक्षा कर्मियों को निर्देश देते हुए सतर्कता के साथ बॉर्डर क्षेत्र में ड्यूटी करने हेतु निर्देश दिए गए। आगामी विधानसभा चुनाव व नेपाल सीमा पर तस्करी रोकने अपराध तथा अपराधियों पर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए। तत्पश्चात चुनाव के दौरान केंद्रीय अर्द्धसैनिक बलों के ठहरने हेतु ठूठीबारी क्षेत्र में स्थित राधा कुमारी इंटर कॉलेज तथा नौतनवा स्थित राजकीय बालिका इंटर कॉलेज आदि विद्यालयों का निरीक्षण कर वहां मूलभूत सुविधाओं बिजली, पानी, शौचालय इत्यादि के उचित बंदोबस्त हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया ।
निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी एवं क्षेत्राधिकारी निचलौल, थानाध्यक्ष ठूठीबारी, बरगदवा, नौतनवां सहित एसएसबी व पुलिस के अधिकारी/ कर्मचारी गण उपस्थित रहे।