महाराजगंज: महाराजगंज जिला मुख्यालय का बदला हुआ रूप दूर दराज से आने वाले ग्रामीणों व वादकारियों को दिखाई देने लगा है l
और यह सब जिलाधिकारी श्री सत्येंद्र कुमार के निर्देश व जिलाधिकारी डॉ. पंकज कुमार के मार्गदर्शन से सम्भव हो पाया है l
अब कलेक्ट्रेट भवन व समस्त कार्यालय एवं न्यायालय बेहतर रूप से दिखाई दे रहे हैं l कैम्प के अंदर जाते हीं पूछताछ केंद्र बनाया गया हैं, जहाँ आम जनता को समस्त जानकारी आसानी से उपलब्ध हो रही हैं l सब कुछ ठीक ठाक रहा तो जल्द हीं कलेक्ट्रेट को आई. एस. ओ. प्रमाण पत्र मिल जायेगा l
कलेक्ट्रेट का ग्रेड सुधारने के साथ साथ बायोमेट्रिक उपस्थिति व बेहतर साफ सफाई मे भी सुधार किया गया l गाड़ियों की पार्किंग, अधिकारियों के नाम, पद और मो.न. ,पेयजल, शौचालय की व्यवस्ता, पॉवर बैकअप सहित गाँव देहात से आने वाले ग्रामीणों के बैठने की व्यवस्ता भी की गई हैं l ग्रामीणों के शिकायत किये जाने पर शिकायत से संबंधित अधिकारियों से बात करना, निश्चित समय पर शिकायतों का निस्तारण करना सुनिश्चित किया गया ल फरियादियों से फीड बैक भी लिया जा रहा हैं तकनीक की मदद से कलेक्ट्रेट के बहुत से कार्य पेपर लेस करते हुये कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया जा रहा हैं l
