महराजगंज
सिंदुरिया,
सिंदुरिया थानाक्षेत्र के ग्राम पतरेंगवा टोला सुकऊ निवासी लक्ष्मीनारायण पुत्र रामप्यारे ने पुलिस को तहरीर देकर कहा है की मेरी माता गुलवारी देवी (63)रविवार की रात नौ बजे कंचनपुर चौराहे की तरफ शौच हेतु गयी थी, लौटते समय सिंदुरिया की तरफ से तेज गति से लापरवाही आ रही अज्ञात वाहन के चालक ने जोर से ठोकर मार दिया जिसमे मेरी माता को गंभीर चोट लगी है, स्थानीय लोगो ने घायल वृद्धा को समीप के प्राइवेट अस्पताल इलाज हेतु पहुँचाया जहाँ इलाज के दौरान मेरी माता की मौत हो गयी,लक्ष्मीनारायण ने थानाध्यक्ष को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की मांग किया है।

