सिंदुरिया
स्थानीय थाना पर एक युवती के तहरीर पर 10 नवम्बर को मुकदमा पंजीकृत किया था। युवती ने आरोप लगाया था कि अभियुक्त शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाता रहा। जब युवती शादी का दबाव बनाईं तो युवक मुकर गया।और गाली गुप्ता देते हुए जान मारने की देने धमकी दी जिस पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर। ढूंढना शुरू कर दिया। मुखबिर की सूचना पर सोमवार को वाँछित पुष्पेन्द्र गोश्वामी पुत्र संतोष गोश्वामी निवासी डडौली थाना कोठीभार जनपद महराजगंज उम्र करीब 24 वर्ष को भागाटार चौराहे के पास से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भेज दिया।