महराजगंज:
सिन्दुरियां
मिठौरा क्षेत्र के ग्राम सभा धरमौली व पिपरा कल्याण में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया गया।वर्तमान सरकार अब सभी लोगों की आकांक्षाओं व महत्वकांक्षाओं को पूरा कर रही है। सरकार की योजनाएं जाति या पंथ के आधार नहीं, बल्कि बिना किसी भेदभाव के सुदूरवर्ती पंचायत और गांव तथा वास्तव में अंतिम छोर पर स्थित व्यक्ति तक पहुंच रही हैं। उक्त बातें सदर विधायक जय मंगल कन्नौज्जिया ने विकास खंड मिठौरा के ग्राम सभा धरमौली और पिपरा कल्याण में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2047 तक जिस विकसित भारत की परिकल्पना की है, उसे साकार करने में हम सभी देशवासियों की महत्वपूर्ण भूमिका होगी । उन्होंने कहा कि जब गांव मजबूत बनेंगे तभी 2047 तक भारत एक विकसित राष्ट्र बन पाएग। ने कहा कि अब श्रेष्ठ भारत की परिकल्पना को साकार करने की जरूरत है। यहां उन्होंने भारत संकल्प यात्रा के बारे में लोगों को बताया कि इसका मकसद ऐसे लोगों तक पहुंचना है जो अब तक केंद्री योजनाओं के योग्य हैं लेकिन उसका लाभ उन्हें नहीं मिल पा रहा है। ऐसे लोगों को सरकार की योजनाओं का लाभ दिया जाएगा।विधायक ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में आज हम सब देशवासी एक नए भारत का दर्शन कर रहे।
यह नया भारत केंद्र सरकार की हर योजना का लाभ बिना किसी भेदभाव के देने की गारंटी देता है। आज विकसित भारत संकल्प यात्रा का माध्यम गांव-गांव में मोदी जी की गारंटी का माध्यम बन रहा है।कहा कि यह भारत अपनी विरासत पर गौरव की अनुभूति कर रहा है। पहली बार गरीब किसी सरकार के एजेंडे का हिस्सा बने हैं। आज चेहरा देख कर नहीं, बल्कि बिना भेदभाव के शासन की योजनाओं का लाभ सभी को मोदी जी की गारण्टी के माध्यम से मिल रहा है । प्रमुख प्रतिनिधि राम हरख गुप्ता ने कहा कि आजादी के बाद यह पहली बार हो रहा है कि कोई प्रधानमंत्री अंतिम पायदान के व्यक्ति के साथ बैठकर योजनाओं और उनके क्रियान्वयन की प्रगति की जानकारी प्राप्त कर रहा है।
प्रधानमंत्री उज्जवला गैस योजना ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले उन परिवारों के लिए वरदान साबित हुई है जिनके पास गैस कनेक्शन नहीं था और उन्हें खाना बनाने के लिए कई मुश्किलों का सामना करना पड़ता था। इस योजना के माध्यम से उन परिवारों तक एलपीजी कनेक्शन पहुंचाया गया और ग्रामीण महिलाओं को सशक्त भी किया गया।
इस योजना के तहत ग्रामीण इलाकों में रहने वाले बीपीएल राशन कार्ड धारकों को मुफ्त में सेलेंडर दिया गया। जिला महामंत्री ओम प्रकाश पटेल ने कहा कि पूर्व की सपा, बसपा, कांग्रेस ने सत्ता में रहकर गरीबो के हक पर डाका डाला। गरीबो की चिंता नही की। यदि उन सरकारों ने गरीबो की चिंता की होती तो आज गरीब और किसान विकसित होता। आज देश मे एक ईमानदार नेतृत्व की सरकार है तो सभी के कल्याण और विकास की चिंता हो रही है इस अवसर पर पूर्व प्रमुख नरेंद्र खरवार, जिला कार्यसमिति सदस्य चौधरी विजय सिंह ने भी अपने विचार व्यक्त किये।
इस दौरान मंडल अध्यक्ष अशोक पटेल, रमेश पटेल, गोविंद जायसवाल,प्रधान अशोक वर्मा, अशोक विश्वकर्मा,वीरेंद्र राव,शनतेश्वर पटेल, प्रधान कृष्णकांत कन्नौज्जिया, राजदेव प्रजापति, सेक्रेटरी सर्वोत्तम विश्वकर्मा, विजय प्रताप सिंह, के अलावा तमाम लोग मौजूद रहे।इस अवसर पर विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाणपत्र वितरित किया गया। नौनिहालों को अन्न प्रासन और गर्भवती महिलाओं की गोद भराई भी की।
