Maharajganj

महराजगंज: विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन

महराजगंज:
सिन्दुरियां
मिठौरा क्षेत्र के ग्राम सभा धरमौली व पिपरा कल्याण में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया गया।वर्तमान सरकार अब सभी लोगों की आकांक्षाओं व महत्वकांक्षाओं को पूरा कर रही है। सरकार की योजनाएं जाति या पंथ के आधार नहीं, बल्कि बिना किसी भेदभाव के सुदूरवर्ती पंचायत और गांव तथा वास्तव में अंतिम छोर पर स्थित व्यक्ति तक पहुंच रही हैं। उक्त बातें सदर विधायक जय मंगल कन्नौज्जिया ने विकास खंड मिठौरा के ग्राम सभा धरमौली और पिपरा कल्याण में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही।



उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2047 तक जिस विकसित भारत की परिकल्पना की है, उसे साकार करने में हम सभी देशवासियों की महत्वपूर्ण भूमिका होगी । उन्होंने कहा कि जब गांव मजबूत बनेंगे तभी 2047 तक भारत एक विकसित राष्ट्र बन पाएग। ने कहा कि अब श्रेष्ठ भारत की परिकल्पना को साकार करने की जरूरत है। यहां उन्होंने भारत संकल्प यात्रा के बारे में लोगों को बताया कि इसका मकसद ऐसे लोगों तक पहुंचना है जो अब तक केंद्री योजनाओं के योग्य हैं लेकिन उसका लाभ उन्हें नहीं मिल पा रहा है। ऐसे लोगों को सरकार की योजनाओं का लाभ दिया जाएगा।विधायक ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में आज हम सब देशवासी एक नए भारत का दर्शन कर रहे।

यह नया भारत केंद्र सरकार की हर योजना का लाभ बिना किसी भेदभाव के देने की गारंटी देता है। आज विकसित भारत संकल्प यात्रा का माध्यम गांव-गांव में मोदी जी की गारंटी का माध्यम बन रहा है।कहा कि यह भारत अपनी विरासत पर गौरव की अनुभूति कर रहा है। पहली बार गरीब किसी सरकार के एजेंडे का हिस्सा बने हैं। आज चेहरा देख कर नहीं, बल्कि बिना भेदभाव के शासन की योजनाओं का लाभ सभी को मोदी जी की गारण्टी के माध्यम से मिल रहा है । प्रमुख प्रतिनिधि राम हरख गुप्ता ने कहा कि आजादी के बाद यह पहली बार हो रहा है कि कोई प्रधानमंत्री अंतिम पायदान के व्यक्ति के साथ बैठकर योजनाओं और उनके क्रियान्वयन की प्रगति की जानकारी प्राप्त कर रहा है।

प्रधानमंत्री उज्जवला गैस योजना ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले उन परिवारों के लिए वरदान साबित हुई है जिनके पास गैस कनेक्शन नहीं था और उन्हें खाना बनाने के लिए कई मुश्किलों का सामना करना पड़ता था। इस योजना के माध्यम से उन परिवारों तक एलपीजी कनेक्शन पहुंचाया गया और ग्रामीण महिलाओं को सशक्त भी किया गया।

इस योजना के तहत ग्रामीण इलाकों में रहने वाले बीपीएल राशन कार्ड धारकों को मुफ्त में सेलेंडर दिया गया। जिला महामंत्री ओम प्रकाश पटेल ने कहा कि पूर्व की सपा, बसपा, कांग्रेस ने सत्ता में रहकर गरीबो के हक पर डाका डाला। गरीबो की चिंता नही की। यदि उन सरकारों ने गरीबो की चिंता की होती तो आज गरीब और किसान विकसित होता। आज देश मे एक ईमानदार नेतृत्व की सरकार है तो सभी के कल्याण और विकास की चिंता हो रही है इस अवसर पर पूर्व प्रमुख नरेंद्र खरवार, जिला कार्यसमिति सदस्य चौधरी विजय सिंह ने भी अपने विचार व्यक्त किये।

इस दौरान मंडल अध्यक्ष अशोक पटेल, रमेश पटेल, गोविंद जायसवाल,प्रधान अशोक वर्मा, अशोक विश्वकर्मा,वीरेंद्र राव,शनतेश्वर पटेल, प्रधान कृष्णकांत कन्नौज्जिया, राजदेव प्रजापति, सेक्रेटरी सर्वोत्तम विश्वकर्मा, विजय प्रताप सिंह, के अलावा तमाम लोग मौजूद रहे।इस अवसर पर विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाणपत्र वितरित किया गया। नौनिहालों को अन्न प्रासन और गर्भवती महिलाओं की गोद भराई भी की।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

Uncategorized

उत्तर प्रदेश पुलिस का सिपाही मिशन शक्ति जैसे अभियान को दिखा रहा ठेंगा!दो बीवियों के बीच फसा उत्तर प्रदेश पुलिस का सिपाही,एक बीवी घर तो दूसरी को ले तैनाती क्षेत्र में रह रहा था! घर वालों को पता चलने पर दूसरी को छोड़ा तो दूसरी बीवी ने किया मुकदमा!उत्तर प्रदेश में कानून का रखवाला ही कानून की धज्जियां उड़ा रहा,शादीशुदा होने के बावजूद कई सालों से दूसरी महिला को पत्नी बनाकर साथ में रह रहा था! बताते चलें कि देवरिया जिले का सिपाही ना०पु०062620433 रवि प्रताप जो पहले से शादीशुदा था महाराजगंज में तैनाती के दौरान महाराजगंज की एक महिला को भी अपनी पत्नी बनाकर साथ में रखा हुआ था! कई सालों तक साथ में रहने के बाद जब घर वालों को पता चला तो वह दूसरी बीवी को छोड़कर भागने के फिराक में लग गया! लेकिन दूसरी बीवी उसे भागता देख जिले के ही पुलिस अधीक्षक के पास शिकायत लेकर पहुंची और सिपाही रवि प्रताप के खिलाफ 376,और 493/506, समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है! अब सवाल यह उठ रहा है कि ऐसी धाराओं में मुकदमा दर्ज होने के बाद भी सिपाही रवि प्रताप निश्चिंत होकर अपनी ड्यूटी गोंडा जिले के जीआरपी में कर रहा है और कानून के बीच के बीच फसाकर दूसरी बीवी को प्रताड़ित कर रहा है!आपको बताते चलें कि महाराजगंज जिले में यह मामला काफी चर्चा में रहा है लेकिन विभागीय होने के नाते पुलिस विभाग के द्वारा भी आज तक ना तो सिपाही रवि प्रताप को गिरफ्तार किया गया ना ही उसकी दूसरी पत्नी के लिए न्याय संगत कोई कदम उठाया गया! कागजी कार्यवाही में कोटा पूर्ति करके सिर्फ महिला को थाने कचहरी और कोर्ट तक भगाया गया अब प्रश्न यह उठता है कि जब एक व्यक्ति कई सालों तक उक्त महिला के साथ रह रहा था तो ऐसे में उस महिला के ऊपर पड़ने वाले खर्च का भार कौन उठाएगा और किस के भरोशे न्याय के नियत दर-दर भटकेगी! बात करने पर सिपाही रवि प्रताप की दूसरी पत्नी ने बताया कि सिपाही रवि प्रताप के रिश्तेदारों के द्वारा उसे जान से मारने की धमकी भी मिल रही है और तरह-तरह के कूट रचित योजनाओं सेवा किसी भी तरीके से मामले को सुलह के रास्ते पर ले जाना चाहता है! उक्त प्रकरण में जो कि मामला गिरफ्तारी का है कि बावजूद कानून व्यवस्था को ही इस्तेमाल कर उक्त सिपाही इस मामले से निकल अपनी रोटी सेक दूसरी महिला के जीवन के साथ खिलवाड़ कर रहा है! जहां उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मिशन शक्ति अभियान के तहत महिलाओं की सुरक्षा और उनके जीवन को मजबूत रखने के लिए तरह-तरह के कानून बना रहे हैं वहीं ऐसे भ्रष्ट और अयाश कानून के रखवाले सारे कानून को तोड़ सरकार की मंशा पर पानी फिरने का काम कर रहे हैं!(साक्ष्य मौजूद)

To Top