महराजगंज पुलिस अधीक्षक महराजगंज के निर्देशन में कॉपीराइट उल्लंघन और मिलावटखोरी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना सिंदुरिया पुलिस और मण्डी निरीक्षक निचलौल की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने वैभव लक्ष्मी सार्टेक्स राइस मिल प्राइवेट लिमिटेड, बड़हरा मीर (थाना सिंदुरिया) के पास से “अन्नपूर्ति” नाम के 10,931 डुप्लीकेट खाली पैकिंग बैग (बोरी) बरामद किए हैं।
इस मामले में थाना सिंदुरिया पर मु.अ.सं. 236/2025 धारा 318(4), 319(2), 338, 336(4), 340, 347(1) आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया है।
जानकारी के अनुसार, मेसर्स बालाजी चावल मिल्स प्राइवेट लिमिटेड, ग्राम झरकटिया (जनपद बस्ती) का ब्रांड “अन्नपूर्ति” देश-विदेश में प्रसिद्ध है। यह ब्रांड भारत सरकार से प्रमाणित ट्रेडमार्क (संख्या 5540254) प्राप्त कर चुका है। कंपनी को सूचना मिली थी कि कुछ मिलर्स उनके ब्रांड की नकली पैकिंग तैयार कर, उसमें घटिया गुणवत्ता का चावल भरकर बाजार में बेच रहे हैं, जिससे ब्रांड की साख को नुकसान पहुंच रहा है।
इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए उपनिरीक्षक रण विजय वर्मा (थाना सिंदुरिया) के नेतृत्व में टीम ने छापेमारी की और मौके से भारी मात्रा में डुप्लीकेट पैकिंग बैग बरामद किए। इस मामले में मुख्य रूप से वैभव लक्ष्मी सार्टेक्स राइस मिल प्राइवेट लिमिटेड (बड़हरा मीर, जनपद महराजगंज) को काला बाजारी में संलिप्त पाया गया है।
बरामदगी टीम में शामिल अधिकारी:
उ.नि. रण विजय वर्मा, थाना सिंदुरिया
उ.नि. रोहित यादव, थाना सिंदुरिया
मण्डी निरीक्षक विनोद कुमार शर्मा, मण्डी समिति निचलौल
मण्डी निरीक्षक श्याम नन्दन साहनी, मण्डी समिति निचलौल
का. कृष्ण कुमार मौर्य, थाना सिंदुरिया
का. सत्यप्रकाश, थाना सिंदुरिया
पुलिस का कहना है कि इस तरह की नकली पैकिंग और ब्रांड डुप्लीकेसी के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा।


