पुलिस अधीक्षक कार्यालय महाराजगंज से मिली जानकारी के अनुसार थाना घुघली पुलिस ने वारंटियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत एक वारंटी को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है।
महराजगंज के पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना के निर्देशन और अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ के मार्गदर्शन में गठित टीम ने वारंटी शिवाकर उर्फ शिवम् (पुत्र गोरखलाल, निवासी डोमरी नं.1, टोला औरिया, थाना गुलरिहा, जनपद गोरखपुर, उम्र करीब 31 वर्ष) को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तारी माननीय विशेष न्यायाधीश/अनन्य न्यायालय पोक्सो कोर्ट, महराजगंज द्वारा जारी गैर-जमानती वारंट (NBW) के आधार पर की गई। आरोपी के खिलाफ वाद संख्या 177/2017, धारा 354(क), 504, 506 भादवि एवं 11/12 पोक्सो एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई लंबित थी। पुलिस ने उसे 19 अगस्त 2025 को उसके घर डोमरी नं.1, टोला औरिया, थाना गुलरिहा, जनपद गोरखपुर से दबोचा।
गिरफ्तार वारंटी के खिलाफ विधिक कार्रवाई पूरी कर न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में म0उ0नि0 रुचि, कांस्टेबल अजीत यादव और कांस्टेबल ओमप्रकाश चौधरी शामिल रहे।

