महराजगंज: धनतेरस व दीपावली पर्व को शांतिपूर्ण और सुरक्षित तरीके से मनाने के लिए महराजगंज पुलिस ने विशेष सतर्कता बरती। अपर पुलिस अधीक्षक महराजगंज ने थाना निचलौल और चौक क्षेत्र का दौरा कर स्थानीय पुलिस बल के साथ पैदल गश्त किया और सुरक्षा व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने बाजारों और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में सुरक्षा इंतजामों की समीक्षा की तथा संबंधित पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। अधिकारी ने कहा कि त्योहारों के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार है।






