महराजगंज। बैंकिंग संस्थानों की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने और संदिग्ध गतिविधियों पर प्रभावी निगरानी बनाए रखने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक श्री सोमेंद्र मीणा के निर्देशन में रविवार की छुट्टी के बाद पूरे जनपद में बैंकों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया।
अभियान के तहत सभी थाना क्षेत्रों की पुलिस टीमों ने विभिन्न बैंकों और वित्तीय प्रतिष्ठानों में पहुंचकर CCTV कैमरों, अलार्म सिस्टम और सुरक्षा व्यवस्थाओं की बारीकी से जांच की। पुलिस अधिकारियों ने बैंक प्रबंधकों और स्टाफ से बातचीत कर उन्हें सतर्क रहने के निर्देश दिए।
पुलिस टीम ने बैंक परिसर के अंदर और बाहर मौजूद लोगों से पूछताछ की तथा संदिग्ध व्यक्तियों, वाहनों और वस्तुओं की पहचान पर विशेष ध्यान दिया। कुछ स्थानों पर बैरियर लगाकर बाइक और चारपहिया वाहनों की भी चेकिंग की गई, ताकि असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर रोक लगाई जा सके।
इस अभियान का उद्देश्य न केवल बैंक सुरक्षा को पुख्ता करना था, बल्कि किसी भी आपात स्थिति में त्वरित प्रतिक्रिया सुनिश्चित करना भी था।
पुलिस विभाग का कहना है कि इस तरह के सुरक्षा अभियान समय-समय पर चलाए जाते रहेंगे, ताकि आम नागरिकों को सुरक्षित और भरोसेमंद माहौल मिल सके तथा जिले में कानून-व्यवस्था सुदृढ़ बनी रहे।





