थाना श्यामदेउरवा पर पंजीकृत मु.अ.सं. 213/25 धारा 3/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम एवं धारा 11 पशु क्रूरता अधिनियम के तहत वांछित अभियुक्त सलीम पुत्र रहमतुल्ला निवासी पकड़ी खुर्द, थाना कोतवाली महाराजगंज को पुलिस ने दबोच लिया।
पुलिस अधीक्षक महराजगंज के निर्देशन में थानाध्यक्ष श्यामदेउरवा, एसओजी/स्वाट टीम व अन्य पुलिस टीम मामले में सक्रिय रूप से काम कर रही थी। इस दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने ग्राम सेमरा मोड़ के पास घेराबंदी कर अभियुक्त सलीम को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया।
गिरफ्तारी के बाद मामले की जानकारी अपर पुलिस अधीक्षक महराजगंज ने मीडिया को दी और पूरे घटनाक्रम पर विस्तार से जानकारी साझा की।

