सिंदुरिया: सिंदुरिया स्थित एसबीआई के शाखा प्रबंधक दिनेश कुमार दुबे द्वारा सोमवार को खाता धारक की एक दुर्घटना मे मौत होने पर उसके नमीनी को बीस लाख रूपये की विमित राशि का चेक दिया गया, शाखा प्रबंधक दुबे ने बताया की सिंदुरिया थानाक्षेत्र के ग्राम हरिहरपुर टोला मोतीपुर निवासी रविकुमार का एसबीआई की शाखा सिंदुरिया मे खाता संचालित था जिसमे एक हजार का दुर्घटना बीमा चल रहा था, चेन्नई शहर के मदुराई मे एक दुर्घटना मे रवि कुमार की मौत हो गयी, बीमा कराते समय उसने अपनी मां मानती देवी को नामिनी बनाया था जिस वजह से उसकी मां मानती को बीस लाख का बिमित राशि शाखा प्रबंधक दिनेश दुबे ने उसे प्रदान किया।
इस अवसर पर बैंक के क्षेत्राधिकारी रौनक शर्मा, सहायक माधव कुमार, शुभम सैनी, मनीष कुमार, विजय कुमार, राकेश पाण्डेय सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।