महराजगंज: महराजगंज जनपद में आज प्रधानमंत्री मोदी एक चुनावी जनसभा को संबोधित करने आ रहे हैं पीएम के दौरे से जहा भाजपा कार्यकर्ताओं ने जबरदस्त उत्साह हैं तो वही जिले के फरेंदा की एक बच्ची ने अपने हाथ से प्रधानमंत्री मोदी की न सिर्फ एक तस्वीर बनाई हैं बल्कि उस तस्वीर को उन्हें भेट देना चाहती हैं, नवजीवन मिशन स्कूल फरेंदा की कक्षा 2 की छात्रा अनुज्ञा चौबे ने अपने हाथ से प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीर बनाकर अपने विद्यालय में एक कीर्तिमान हासिल किया है यह बच्ची प्रधानमंत्री मोदी की बहुत बड़ी फैन हैं,
जनपद के छोटे से कस्बे फरेंदा खेबाक छोटे से गांव सेखुइ के निवासी सुधाकर चौबे ने बताया कि उनकी पुत्री अनुज्ञा चौबे एक बहुत होनहार छात्रा हैं वह प्रधानमंत्री मोदी की बहुत बड़ी फैन हैं उसने अपने हाथ से पीएम मोदी की तस्वीर बनाकर सबसे पहले अपनी माँ निशा को दिखाया फिर परिवार के लोगो को दिखाया पूरे परिवार और गुरुजनों को दिखाया, सबसे वाह वाही लूटने के बाद अनुज्ञा का कहना हैं कि यह तस्वीर वह पीएम नरेंद्र मोदी को भेंट करना चाहती है l
विडियो यहाँ👇 देखें….