मिठौरा प्रभारी मणिकांत द्विवेदी की रिपोर्ट
सिन्दुरिया
महाराजगंज: जिले में अपराध तथा अपराधियों पर अंकुश लगाने की मंशा से पुलिस कप्तान महराजगंज डॉक्टर कौस्तुभ द्वारा चलाये जा रहे अभियान की कड़ी में सिन्दुरिया थाने की पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र के एक गाँव के एक आरोपित को गुरूवार को मुखबीर की सूचना पाकर मौके से गिरफ्तार करके उसे चालान न्यायालय भेज दिया ।
इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष सिंदुरिया रामकृष्ण यादव ने बताया कि उक्त वांछित अभियुक्त के विरुद्ध सिंदुरिया थाने में आईपीसी की धारा 323, 504, 506, 452, 354 एवं 3(1)ध, 3(2)5क, एससी एसटी एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत था । उसे गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक अवधेश कुमार यादव व कांस्टेबल राहुल कुमार शामिल रहे ।