महराजगंज
सिंदुरिया
स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम सभा परसा मीर के दक्षिण सिवान में खेतों जल रही पराली से निकलीं चिंगारी ने परसा मीर निवासी दो किसानों का एक एकड़ 30 डिसमिल खेत में गन्ने की फसल जल गया।
जानकारी के अनुसार परसा मीर निवासी पीड़ित किसान धमेंद्र गुप्ता ने बताया कि गांव के दक्षिण सिवान में स्थित उनकी 80 डिसमिल व योगेन्द्र यादव का 50 डिसमिल गन्ना उस वक्त जल गया।जब सिंदुरिया निवासी दो किसानों द्वारा अपने खेत की पराली जलाया जा रहा था। पीड़ित किसान धमेंद्र ने बताया कि पराली से निकले चिंगारी से जले गन्नों के कारण लाखों रुपये का क्षति हुआ है। गन्ने को जलता देख 112काल किया जिसपर मौके पर 112 नम्बर पहुंची और लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाया।
इस संदर्भ में हल्का लेखपाल मनीष पाण्डेय ने बताया कि पीड़ित किसानो के क्षति का आकलन कर रिपोर्ट उच्चधिकारियों को भेजी जाएगी।