सिंदुरिया
स्थानीय थाना क्षेत्र के सिंदुरिया में शिकारपुर मार्ग पर रविवार की शाम चार बजे दो बाइकों में आमने सामने टक्कर हो गई। जिसमें दोनों बाइकों के चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर जुटे राहगीरों व ग्रामीणों ने दोनों घायलों को एम्बुलेंस से अस्पताल भेजवाया।
सिंदुरिया थाना क्षेत्र के मोहनापुर निवासी उपेंद्र यादव बाइक से सिंदुरिया बाजार जा रहे थे। वे अभी नगर सहकारी बैंक के पास पहुंचे थे कि गोरखपुर जनपद के सहजनवा निवासी एक युवक अपनी मां को बाइक पर बैठाकर सामने से आ रहा था। उसी दौरान बाइक अनियंत्रित होने के कारण दोनों बाइकों में टक्कर हो गई। जिसमें बाइक पर सवार महिला सहित दोनों चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना को देख मौके पर ग्रामीणों एवं राहगीरों की भीड़ इकट्ठा हो गई। तीनों घायलों को एम्बुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया। थानाध्यक्ष अखिलेश वर्मा ने बताया कि मामला संज्ञान में है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी