महाराजगंज: बिना कनेक्शन के ही जा रहा था बिजली का बिल, जिले अधिकारी ने मामले को संज्ञान में लेकर की जांच !किया निस्तारण ! महाराजगंज जिले के घुघली ब्लॉक के अर्जुन प्रसाद नामक विकलांग व्यक्ति के खिलाफ बिजली विभाग बिना कनेक्शन के ₹36000 का बिल भेज रहा था!
विडियो देखने के लिए इस👇 लिंक पर जाएं…
परेशान होकर उक्त व्यक्ति जिला अधिकारी महाराजगंज सत्येंद्र कुमार के पास अपनी समस्या का समाधान निकालने के लिए आया, जिसको सुनकर जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने तुरंत इस मामले की जांच कराई और बिजली विभाग को निर्देश दिया कि अगर व्यक्ति का कनेक्शन नहीं है और वह राजी है तो उसे फ्री कनेक्शन दिया जाए साथ ही साथ जो भी बिजली का बिल उसके पास जा रहा है उसे माफ किया जाए!
