Maharajganj

महाराजगंज: 6 मई को होगी क्षमता संवर्धन से सम्बंधित परीक्षा & आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को निर्धारित केन्द्र पर देना होगा टेस्ट

मिठौरा प्रभारी मणिकांत द्विवेदी की रिपोर्ट
सिन्दुरिया

महाराजगंज: जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार झा के निर्देश के अनुपालन के क्रम में उपजिलाधिकारी निचलौल सत्यप्रकाश मिश्रा की अध्यक्षता में निचलौल तहसील में एक आवश्यक बैठक हुई । जिसमें विकास खण्ड मिठौरा , निचलौल व सिसवां के बीडीओ , बीईओ व सीडीपीओ ने हिस्सा लिया । इसमें 6 मई को आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की क्षमता संवर्धन से सम्बंधित होने वाली परीक्षा को निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से सम्पन्न कराने को लेकर निर्देशित किया गया ।

बताते चलें कि यह परीक्षा 6 मई को रामहर्ष इंटरमीडिएट कालेज निचलौल , सीताराम इण्टर कालेज सिंदुरिया , महात्मा गाँधी इण्टर कालेज सिसवां में निर्धारित समय पर होगा । जिसमें विकास खण्ड मिठौरा की 275 , निचलौल की 270 व सिसवां की 265 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां टेस्ट देंगी ।

Most Popular

To Top