सिंदुरिया
स्थानीय थाना क्षेत्र के सिंदुरिया चौराहे पर रविवार की शाम की शाम एक पिंक अप ने युवक को ठोकर मारी जिससे उस समय अफरा तफरी मच गई जब सड़क पार करने के दौरान एक युवक को एक पिकअप ने कुचल दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। चौराहे पर ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मी घटना को देख मौके पर पहुंचे और पिकअप व चालक को हिरासत में लेकर कार्रवाई में जुट गए।
सुल्तानपुर जिला निवासी विशाल वर्मा पुत्र सतीष शाम सात बजे सिंदुरिया से निचलौल अपने ससुराल जाने के लिए सिंदुरिया चौराहे पर गया हुआ था। वह अपना मोबाईल मुख्य चौरहा स्थित एक कपड़े की दुकान पर चार्ज में लगाकर दुकान के बाहर निकला और जैसे ही सड़क पार करना चाहा उसी दौरान निचलौल की तरफ से आ रही एक पिकअप की चपेट में आ गया। घटना में पिकअप का पहिया युवक के सिर पर चढ़ गया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। चौराहे पर ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मी व स्थानीय ग्रामीणों की मदद से घायल युवक को टेम्पो से उसे जगदौर अस्पताल भेजवाया । जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार ने बताया कि पिकअप को हिरासत में ले लिया गया है और मृत व्यक्ति को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है।
—————–