महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के मुखिया राज ठाकरे, उनकी मां और बहन को कोरोना हो गया है. राज ठाकरे और उनकी बहन को इलाज के लिए मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया गया है. बता दें कि पिछले कुछ समय से मुंबई में कोरोना के मामले बढ़े हैं. हालांकि राज्य में कोरोना नियमों में ढील दे दी गई है.
बता दें कि पिछले कुछ दिनों में मुंबई में कोरोना के मामले बढ़े हैं. पश्चिम बंगाल में भी दुर्गा पुजा त्योहार के बाद अचानक से कोविड-19 के केस बढ़े हैं. बता दें कि केंद्र सरकार लगातार लोगों को त्योहारों के दौरान कोरोना से बचने के लिए कोविड प्रोटोकॉल पालन करने का आग्रह कर रही है.
