सन्दीप मिश्रा
रायबरेली। उ0 प्र0 उद्योग व्यापार मंडल (चौहान गुट) ने महिला थाने के प्रांगण में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया। महिला थानाध्यक्ष उमा अग्रवाल व उनके सहकर्मियों एवं उ0 प्र0 उद्योग व्यापार मंडल (चौहान गुट) के प्रदेश अध्यक्ष जी0 सी0 चौहान, जिलाध्यक्ष शिव नारायण मिश्रा (बब्बू मिश्रा) के नेतृत्व में थाने के प्रांगण में आम का पेड़ लगाया। पुलिस अपनी वाहवाही में इस कदर बेपरवाह हो गई है कि चौहान गुट के जिला अध्यक्ष शिव नारायण मिश्रा के ऊपर एक बुलेट चोरी छुपे बेच देने का मामला मिल एरिया थाने में दर्ज किया गया । लेकिन पुलिस ने उसमें फाइनल रिपोर्ट लगा दी। इसके बाद भी शिव नरायन मिश्रा का रवैया नहीं बदला और उन्होंने एक परिवारिक ट्रैक्टर को भी चोरी छुपे बेच डालें । जिस जिसकी रिपोर्ट मोहनगंज के अमेठी थाने में दर्ज है। इस पर भी शिव नारायण मिश्रा की लूट का खोसोट की आदत खत्म नहीं हुई और उन्होंने अपने भाइयों का पेड़ कटवा डाला । जिसका भी मामला अमेठी के मोहनगंज थाने में दर्ज हैं । यही नही युवा जिलाध्यक्ष आर्यन मिश्रा के ऊपर भी मारपीट और गाली गलौज का मामला दर्ज है । अब इन सभी अपराधिक मामलों को देखा जाए तो पुलिस इन अपराधियों को संरक्षण देने में लगी हुई है। क्योंकि शहर कोतवाली में ही मारपीट का मामला दर्ज है और पुलिस इन आरोपियों को थाने में बुलाकर उनका सम्मान और वृक्षारोपण जैसे कार्यक्रम करवा रही है। इससे आप सहज अंदाजा लगा सकते हैं कि वृक्षारोपण कार्यक्रम और सम्मान समारोह किन व्यक्तियों के द्वारा किया जा रहा है। क्योंकि जिला अध्यक्ष शिव नरायन मिश्रा और युवा जिला अध्यक्ष पर तो अपराधिक मुकदमा दर्ज है लेकिन पुलिस है कि इन अपराधियों को पालने पोसने में जुटी हुई है। आखिर कारण क्या वजह थी कि पूरे जिले में केवल यही विवादित जिला अध्यक्ष और युवा जिला अध्यक्ष महिला थाना को मिले। जिन्होंने वृक्षारोपण का कार्यक्रम संपन्न कराया यही नहीं जिन अपराधियों को पुलिस हथकड़ियां डालकर जेल में भेजने का प्रबंध करने में लगी होनी चाहिए। वह उन अपराधियों को वृक्षारोपण जैसे कार्यक्रम में निमंत्रण बांट रही है। इसका मतलब क्या समझा जाए कि पुलिस और अपराधियों की एक साथ गांठ चल रही है या तो पुलिस अपराधियों के बारे में जानती ही नहीं है। क्योंकि चौहान गुट रायबरेली जिला अध्यक्ष शिव नारायण मिश्रा और उनके युवा जिला अध्यक्ष आर्यन मिश्रा पर अमेठी के मोहनगंज और रायबरेली के शहर कोतवाली में कुल मिलाकर तीन अपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। भाजपा सरकार एक और अपराधियों पर शिकंजा कसने की बात कहती है वही महिला थाने में अपराधियों को बुलाकर सम्मान समारोह किया जा रहा है क्या इसी तरह प्रदेश को अपराध मुक्त किया जा सकता है जब अपराधी खुद थाने में जाकर थानेदारों का सम्मान करेंगे तो पीड़ित पक्ष को न्याय कैसे मिलेगा जब तो खुद प्रदेश सरकार ही बता सकती है