मेरिलेबोन क्रिकेट क्लब ने एक बड़े संबोधन को बदल डाला। अब बैट्समैन की जगह बैटर शब्द का उपयोग किया जाएगा। यह शब्द बोलने के लिए कमेंटेटर को आदत में लाना होगा। यह क्रिकेट में से लैंगिक समानता बनाए रखने की एक कवायद के तौर पर देखा जा रहा है। इस बदलाव को एमसीसी समिती ने पास कर दिया है। इससे पहल क्लब लॉ समिति ने इस पर फैसला सुनाया था।
गौरतलब है कि एक आधिकारिक बयान में कहा गया, ‘MCC को लगता है कि जेंडर न्यूट्रल शब्दावली इस्तेमाल करने से क्रिकेट के इस स्टेटस को नई ताकत मिलेगी कि वह सबके लिए है। ये बदलाव इस दिशा में पहले से ही चले आ रहे विकास क्रम का एक हिस्सा है। इसके साथ ही यह खेल के प्रति MCC की एक वैश्विक जिम्मेदारी का भी हिस्सा है।
