माता वैष्णो देवी यात्रा: श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने साढ़े तीन दशकों से चले आ रहे है माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए जरूरी यात्रा पर्ची सिस्टम को खत्म कर दिया है, अब यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए आरएफआईडी टैग (RFID Tag) की व्यवस्था शुरू कर दी गई है l

अब माता वैष्णो देवी के दर्शन करने आने वाले तीर्थयात्रियों को आरएफआईडी से लैस यात्रा एक्सेस कार्ड मिलेंगे। श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड का कहना है कि इससे वास्तविक समय में भीड़ प्रबंधन करने में सहयोग मिलेगा।

आरएफआईडी का पूरा नाम रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन है। इससे रेडियो तरंगों की फ्रीक्वेंसी पर आधारित आइडेंटिफिकेशन की जाती है। इस तकनीक का उपयोग स्वचालित रूप से वस्तु या व्यक्ति की पहचान अथवा उन्हें ट्रैक करने के लिए किया जाता है। यह एक वायरलेस आइडेंटिफिकेशन तकनीक है।

श्राइन बोर्ड के सीईओ अंशुल गर्ग ने बताया कि अब तीर्थयात्रियों के लिए आरएफआईडी से लैस यात्रा एक्सेस कार्ड पेश किए गए हैं। सुरक्षा कारणों से भी यह एक महत्वपूर्ण कदम है। यात्रा को विनियमित करने के लिए इसके तहत सीसीटीवी कवरेज भी बढ़ाया गया है।