महराजगंज
सिंदुरिया
सिंदुरिया थाना क्षेत्र के बसंतपुर खुर्द निवासी 55 वर्षीय सुकई गुप्ता पुत्र हरिनारायण गुप्ता सोमवार को बसंतपुर खुर्द गांव के पश्चिम स्थित देवरिया शाखा नहर में शाम चार बजे अचानक गिर गया। ग्रामीणों ने घटना को देख शोर मचाया, लेकिन तब तक वह नहर के गहरे पानी में डूब चुका था।
घटना की सूचना ग्रामीणों ने स्थानीय पुलिस को दी। मौके पर पुलिस पहुंची व ग्रामीण नहर में सुकई का काफी खोजबीन शुरू कर दिया लेकिन खबर लिखने तक उसका कहीं पता नहीं चल सका। थानाध्यक्ष अजित सिंह ने बताया कि सुकई के नहर में गिरने के कारण की जांच कराई जा रही है। साथ ही नहर की पानी बंद करवाया जा रहा है।