मिठौरा प्रभारी मणिकांत द्विवेदी की रिपोर्ट
मिठौरा प्रतिनिधि / महराजगंज
महराजगंज: विकास खण्ड मिठौरा के मीटिंग हाल में सोमवार को अखिल भारतीय प्रधान संगठन मिठौरा की एक आवश्यक बैठक ब्लॉक अध्यक्ष रघुनाथ पटेल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई । जिसके मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख श्रीमती उर्मिला देवी के पति व प्रतिनिधि रामहरख गुप्त रहे । जबकि विशिष्ट अतिथि प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष अनिल जोशी रहे । कार्यक्रम का संचालन ब्लॉक महामंत्री सच्चिदानन्द मौर्य ने किया ।
इस बैठक को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि रामहरख गुप्त ने कहा कि संगठन की मजबूती के लिए सभी को मिलकर काम करने की जरूरत है। इसी क्रम में विशिष्ट अतिथि अनिल जोशी ने कहा कि मनरेगा योजना से जुड़े हुए पक्के कार्यों के भुगतान हेतु हम सभी को ध्यान देने की जरूरत है । जिससे की समय से नियमानुसार विकास कार्य भी होते रहें और उनका भुगतान भी होता रहे ।
इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष रघुनाथ पटेल ने कहा कि ग्राम प्रधानों की हर समस्या के समाधान हेतु ग्राम प्रधान संगठन तत्पर है । उन्होंने पतरेंगवा में सचिव से जुड़ी दिक्कत को दूर कराने का भी भरोसा दिलाया और एकजुटता पर बल दिया ।
इस अवसर पर बैठक के दौरान ज्वाइन्ट बीडीओ मिठौरा गिरिजेश प्रसाद , एपीओ मनरेगा शिवप्रकाश सिंह , ग्राम प्रधान बन्दना देवी , कृष्णानन्द , इंदू देवी , अनिल मद्देशिया , नरसिंह कुमार , दिनेश चंद मिश्र , गिरिजेश पाठक , अवनीश पटेल , संदेश पटेल , सुदर्शन यादव , विनोद शर्मा , सच्चिदानंद मौर्य , फुलभावती देवी , अरुण शर्मा , उमेश कुमार साहनी , कृष्ण कुमार गुप्त , प्रेम शंकर उपाध्याय , पिन्टू गुप्ता , केशव कुमार , इन्द्रेश यादव , गिरिजेश गुप्ता , योगेन्द्र यादव , मदन मोहन , आत्मा चौहान , कृष्ण मुरारी , नरेन्द्र दास , राजदेव प्रजापति , शेषमणि , कमलेश गुप्ता , मान सिंह , पिन्टू गुप्ता , मनोज कुमार , किसमती , रीता देवी , दुर्गावती देवी , जमालुद्दीन , नागेन्द्र गुप्ता , कन्हैया कुमार , नसरुद्दीन , कमलेश गुप्ता , संतोष पटेल सहित अन्य लोग मौजूद रहे ।