महराजगंज
सिंदुरिया।
विकास खंड मिठौरा के ग्राम सभा सिंदुरिया में आयोजित नौ दिवसीय श्री रुद्र महायज्ञ की भव्य कलश यात्रा मंगलवार को गाजे-बाजे के साथ निकाली गई। कलश यात्रा में भगवान शिव एवं मां पार्वती की मनोहारी झांकी आकर्षण का केंद्र रहा। कलश यात्रा यज्ञ स्थल राम जानकी मंदिर से निकलकर शितलापुर, सड़क टोला, मंगलापुर, हरिहरपुर होते हुए सिंदुरिया स्थित नारायणी नहर पर पहुंची।
जहां कलश में जल भरकर पुनः यज्ञ स्थल पहुंच कर विधिवत मंत्रोच्चारण के साथ यज्ञ का शुभारंभ किया गया। वेदमंत्रों की गूंज, धूप और अगरबत्ती की सुगंध से पूरा वातावरण भक्ति मय हो गया। कलश यात्रा का नेतृत्व मुख्य यजमान घनश्याम पटेल व यज्ञ संचालक मुनीब शर्मा कर रहे थे।
यज्ञाचार्य शिवप्रताप तिवारी ने बताया कि मंगलवार से शुरू यह महायज्ञ पांच जून तक अनवरत चलेगा। दिन में मंत्रोच्चारण, प्रवचन तथा रात्रि में रामलीला का मंचन किया जाएगा। पूर्व प्रधान प्रेमसागर गुप्ता, रामाज्ञा यादव, संजय गुप्ता, सोनू गुप्ता, अंगद शर्मा, विजय यादव, अवधेश शर्मा, सतीश शर्मा, दीपक, गोपाल, आदि उपस्थित रहे।
————-
