नोरा फतेही: जेल में बंद महाठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज के बाद अभिनेत्री व डांसर नोरा फतेही से शुक्रवार को पूछताछ की गयी थी।
जैकलीन फर्नांडीज की तरह ही नोरा फतेही से भी पिंकी ईरानी के सामने बैठाकर पूछताछ की गई। जिसमें पुलिस को कई और जानकारियां भी मिली। जिसके मुताबिक, अब इस मामले में नोरा के जीजा का नाम भी सामने आया है। जिसके बाद अभिनेत्री के बहनोई महबूब उर्फ बॉबी खान से भी पूछताछ की गई है, जिसमें पता चला है कि बॉबी खान को सुकेश से एक महंगी कार गिफ्ट में मिली थी।
पुलिस को दिए अपने बयान में नोरा फतेही ने बताया कि वह सुकेश चंद्रशेखर की पत्नी लीना मारिया के एक चैरिटी कार्यक्रम में शामिल हुईं थीं, जिसके बाद सुकेश ने नोरा फतेही को बीएमडब्ल्यू कार देने की बात की थी, लेकिन अभिनेत्री के पास पहले से कार थी और इसलिए उन्होंने इसके लिए मना कर दिया था लेकिन अब जांच में सामने आया है कि सुकेश ने तकरीबन 65 लाख की कीमत वाली बीएमडब्ल्यू कार नोरा फतेही के जीजा बॉबी को उपहार में दी।
पूछताछ में नोरा फतेही का कहना है कि वह पिंकी ईरानी या फिर सुकेश चंद्रशेखर के कभी नहीं मिलीं। इससे पहले उन्होंने यह भी बताया था कि उन्हें सुकेश के आपराधिक प्रवृत्ति के बारे में कोई जानकारी नहीं थी।