मैनपुरी: उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में अप्रैल में संपन्न हुए पंचायत निर्वाचन में सभी 549 ग्राम पंचायतों में ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत सदस्यों का चुनाव किया गया था। इसके बाद एक ग्राम प्रधान की मृत्यु होने और नौ ग्राम पंचायत सदस्यों द्वारा त्यागपत्र देने से कुल दस पद खाली हो गए थे। इन रिक्त पदों पर राज्य निर्वाचन अयोग ने उप चुनाव कराने के आदेश दिए हैं।
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के बाद खाली हुए ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत सदस्यों के पदों पर उपचुनाव के लिए जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने अधिसूचना जारी कर दी। राज्य निर्वाचन आयोग के आदेश पर प्रक्रिया शुरू हो गई है।
राज्य निर्वाचन आयोग के आदेश पर जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने अधिसूचना जारी कर दी है। आठ दिसंबर को नामांकन पत्रों की बिक्री के साथ निर्वाचन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इसके बाद नामांकन दाखिल, जांच, चुनाव चिह्न आवंटन, मतदान और मतगणना आठ दिसंबर से 21 दिसंबर तक ये प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी।