Nysa Devgn B’day: काजोल और अजय देवगन की बेटी आज अपना 19वां जन्मदिन मना रही है l नीसा फिल्मों से तो अभी दूर हैं लेकिन सोशल मीडिया पर उनकी लोकप्रियता किसी स्टार से कम नहीं है। 19 साल की नीसा अपनी पढ़ाई स्विट्जरलैंड से पूरी कर रही हैं। इससे पहले उन्होंने सिंगापुर में 3 साल तक पढ़ाई की है।
न्यासा को एक्टिंग की दुनिया से कोई खास लगाव नहीं है। कई स्टार किड्स की तरह नीसा का फिलहाल फिल्मों में एंट्री करने का कोई इरादा नहीं है। इस बात का खुलासा खुद उनके पिता अजय देवगन ने किया था। उन्होंने बताया था कि फिल्मों में काम करने को लेकर वह उत्साहित नहीं हैं। हालांकि, उन्हें मशहूर डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के फैशन शो में रैंप वॉक करते देखा जा चुका है।
वह दुनिया की सबसे अच्छी शेफ बनना चाहती हैं। उनकी मां काजोल ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि न्यासा को कुकिंग बहुत पसंद है। नीसा पढ़ाई के साथ-साथ एक अच्छी स्विमर भी हैं। इधर न्यासा के बर्थडे पर पिता अजय ने उसकी फोटो लगाकर प्यारा सा कैप्शन लिखा है l इस तसवीर में न्यासा देवगन ब्लैक कलर के टॉप में दिख रही है l इसपर यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है l

स्टार किड होने की वजह से वह कई बार ट्रोलर्स के निशाने पर आ जाती हैं। हाल ही में उन्हें एक रेस्टोरेंट के बाहर स्पॉट किया गया था। रेस्टोरेंट से बाहर निकलते ही पैपराजी उनकी फोटो क्लिक करने के लिए कहते रहे लेकिन उन्होंने सबको इग्नोर करके कार का दरवाजा बंद कर लिया था। सोशल मीडिया पर यह वीडियो आने के बाद तेजी से वायरल होने लगा और लोग नीसा को खूब खरी-खोटी सुनाने लगे।