ओडिशा : ओडिशा के बालासोर जिले में मोबाइल से गेम खेलना दो बच्चों को भारी पड़ गया है। खेल के दौरान मोबाइल फोन की बैटरी फटने से दो नाबालिग लड़के गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायल हुए लड़कों में से एक को बालासोर जिला मुख्यालय अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि दूसरे की हालत बिगड़ने पर उसे कटक में स्थानांतरित कर दिया गया है।
घटना बालासोर जिले के धोबसिला गांव की है। मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह दोनों भाई मोबाइल से खेल रहे थे तभी बैटरी फट गई, जिससे उसमें जोरदार धमाका होने पर मोबाइल चला रहे लड़के घायल हो गए।
धमाके की आवाज सुनते ही घर के सदस्य बच्चों की तरफ दौड़े तो उन्होंने घायल बच्चों को देखते ही चीखना चिल्लाना शुरू कर दिया।उन्हे आनन- फानन मे जिला मुख्यालय अस्पताल में भर्ती कराया गया, दूसरे की हालत बिगड़ने पर उसे कटक में स्थानांतरित कर दिया गया l