Maharajganj

महराजगंज: साखू के चिरान लकड़ी के साथ एक व्यक्ति  गिरफ्तार

मिठौरा प्रभारी मणिकांत द्विवेदी की रिपोर्ट

सिन्दुरिया

महराजगंज: सोहगीबरवा वन्य जीव प्रभाग मधवलिया से छः नग सांखू की लकड़ी के चिरान कराकर अपने घर ले जा रहा कि मुखबिर की सूचना पर वन कर्मी विजय बहादुर, रामनरेश यादव सहित अन्य वन्य कर्मियों साथ कोहडवल निचलौल मार्गं पर जोगी उर्फ जोगिंदर पुत्र सिद्धू निवासी कोहडवल थाना निचलौल को अवैध सांखू चिरान के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी के विरुद्ध मधवलिया रेंज में 33/22-23 की धारा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया।

Most Popular

To Top