नई दिल्ली: जासूसी कांड, महंगाई, कोरोना और कृषि कानूनों को लेकर लोकसभा और राज्यसभा दोनों सदन की कार्यवाही शुक्रवार 11 बजे तक स्थगित कर दी गई थी। भारी हंगामे के बीच गुरुवार को लोकसभा से दो बिल पास हो गए।
इससे पहले लोकसभा में भाजपा सांसद निशिकांत दुबे टीएमसी सांसद पर बड़ा आरोप लगाया था। उन्होंने कहा कि मैं झारखंड से आता हूं और 13 साल मुझे सदन में हो गए हैं, लेकिन टीएमसी सांसद ने मुझे “बिहारी गुंडा” कहा। बिहार, झारखंड, यूपी के लोग गुंडे नहीं, हमारे लिए गर्व की बात है।
केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन के ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई दी है। अनुराग ठाकुर ने कहा कि ओलंपिक में भारत का एक और मेडल पक्का हो गया है। यही कहूंगा कि 130 करोड़ भारतीयों की शुभकामनाओं से आप गोल्ड मेडल जीतकर आएं। देश को आप से बहुत उम्मीदे हैं।