International

BREAKING NEWS: कल होगी भारत-चीन के बीच 12वें दौर की सैन्य वार्ता

भारत और चीन के बीच सैन्य कमांडर स्तर की 12वें राउंड की वार्ता शनिवार को होगी. भारतीय सेना के सूत्रों के मुताबिक भारत और चीन के बीच 12वें दौर की कोर कमांडर स्तर की वार्ता कल सुबह करीब साढ़े दस बजे वास्तविक नियंत्रण रेखा के चीनी हिस्से के मोल्दो में होगी. इस बैठक का कारण पूर्वी लद्दाख में बने तनाव के माहौल का समाधान निकालना है.

गौरतलब है कि इससे पहले चीन ने सैन्य कमांडर स्तर की वार्ता के लिए 26 जुलाई का दिन तय किया था, परंतु भारतीय सेना ने कारगिल दिवस के कारण तारीख आगे बढ़ाने के लिए कहा था. बता दें कि भारतीय सेना के अनुरोध पर चीन ने वार्ता के लिए 31 जुलाई का दिन तय किया है. सूत्रों के मुताबिक भारतीय और चीनी पक्ष सैन्य कमांडरों की बैठक के अगले दौर में कई अहम विवाद के मसलों पर बात करेंगे.

Most Popular