कोरोना का प्रकोप: कोरोना वायरस ने देशभर में एक बार फिर तेजी से लोगों को अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया है। रोजाना हजारों लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो रहे हैं। नए संक्रमितों का आंकड़ा रोजाना बढ़ता ही जा रहा है। इन दिनों कई नेताओं ने चुनावी राज्यों में कई दौरे किये हैं। जिससे काफी नेता भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए है, ओमिक्रॉन मरीजों की संख्या भी लगभग दो हजार हो गई है।
संक्रमण की रफ्तार इतनी तेज है कि मामले एक सप्ताह मे ही छह गुना बढ़ गए। इधर खतरे को देखते हुए राज्य सरकारों ने एहतियातन कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। बिहार, दिल्ली, राजस्थान समेत कई राज्यों में जहां नए दिशानिर्देश जारी कर दिए गए हैं वहीं महाराष्ट्र में भी आज नई गाइडलाइंस जारी की जा सकती हैं।
देश में कोरोना संक्रमण के बीच एहतियातन कदम उठाते हुए व कोरोना के कहर के चलते कांग्रेस ने बड़ा फैसला लेते हुए पार्टी उत्तर प्रदेश और अन्य चुनावी राज्यों में बड़ी रैलियों को दो हफ्तों के लिए स्थगित कर दिया है।
