मिठौरा प्रभारी मणिकांत द्विवेदी की रिपोर्ट
सिन्दुरिया
महाराजगंज: विकास खण्ड मिठौरा अन्तर्गत ग्राम पंचायत सिन्दुरिया के टोला मंगलपुर बड़ी नहर से अनिरुद्ध यादव के घर होते हुए गाँव में जाने वाले रास्ते पर लगभग छः महीने से ईंट गिट्टी तोड़कर लेबल करके छोड़ दिया गया है । लेकिन आज तक उस पर न तो आरसीसी ढलाई हुआ और न ही इण्टरलाकिंग कराया गया ।
जिससे आने – जाने में ग्रामीणों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है । ऐसे में ग्रामवासी बृजेश, अनिरूद्ध, सन्त, जितेन्द्र यादव, गोलू यादव रामलाल आदि ने इस समस्या के समाधान की माँग किया है ।
इस सन्दर्भ मे ग्राम प्रधान केशव यादव ने बताया की मामला संज्ञान में है । जल्द ही काम पूर्ण करवा दिया जायेगा ।