राजनीति: आज लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अपना दल (कमेरावादी) की नेता पल्लवी पटेल व AIMIM के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के पिछड़ा दलित मुस्लिम (पीडीएम) न्याय मोर्चा की पहली रैली वाराणसी में हुई। बुनकर कॉलोनी के मैदान, नाटी इमली में अपना दल कमेरावादी की विधायक डॉ. पल्लवी पटेल सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का नाम लिए बगैर उन पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि अगर हिम्मत है तो बनारस आकर चुनाव लड़ें, हम समर्थन देंगे। कन्नौज का रुख क्यों कर रहे हैं। हिम्मत होती तो खुद सामने उतरते। भाजपा के पुराने कार्यकर्ता को न उतारते। इस दौरान पल्लवी पटेल ने कहा कि धोखेबाज हैं ये लोग।
डॉ. पल्लवी पटेल ने कहा कि हमारी क्या गलती थी। राज्यसभा की तीन सीटें थीं। हमने कहा कि पिछड़ा, दलित और मुसलमान प्रत्याशी क्यों नहीं हो सकते। उन्हें पिछड़े, दलित और मुसलमान का सौ प्रतिशत वोट चाहिए, लेकिन उनका सम्मान नहीं चाहिए। वह वही हैं जिसके खिलाफ खनन घोटाले की जांच है और आय से अधिक संपत्ति का मामला चल रहा है। 2014 से अब तक के चुनाव में उनके साथ पिछड़ा, दलित और मुसलमान साथ खड़ा रहा। मगर, वह सब हारते चलते गए।
डॉ. पल्लवी ने कहा कि बीजेपी के राज में सबसे ज्यादा अत्याचार पिछड़ा, दलित और मुसलमान पर हुआ है। भाजपा भ्रष्टाचार का दलदल है। वहीं विधायक पल्लवी पटेल ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि जब हमने पिछडों और मुसलमानों की बात कही तो उन्हें शराबी दिख गए। बनारस के बुनकर कालोनी मैदान में हुई पीडीएम की रैली में AIMIM के राष्ट्रीय अध्यक्ष और हैदराबाद सांसद असदुद्दीन ओवैसी भी पहुंचे।
