अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में तेजी का असर घरेलू बजार में पिछले एक पखवाड़े से ज्यादा समय से दिख रहा है। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों ने पट्रोल-डीजल के दाम में एक बार फिर 35-35 पैसे प्रति लीटर तक का इजाफा किया है। यह चौथा दिन है, जब दोनों ईंधन 35 पैसे महंगे हुए हैं। इसी के साथ दिल्ली में रविवार को पेट्रोल 105.84 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.57 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया, जबकि नोएडा में पेट्रोल 103 रुपये प्रति लीटर के पार चला गया।
देश के अन्य महानगरों मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में पेट्रोल की कीमत बढ़कर क्रमश: 111.71 रुपये, 103.01 रुपये और 106.43 रुपये प्रति लीटर हो गया है। वहीं, डीजल का दाम भी उछलकर क्रमश: 102.52 रुपये, 98. 92 रुपये और 97.68 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है। इसके साथ ही नोएडा में पेट्रोल 103 रुपये प्रति लीटर और डीजल 95.21 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है।
