पेट्रोल-डीजल की कीमतें हर रोज नया रिकॉर्ड बना रही हैं। घरेलू तेल कंपनियों ने शुक्रवार, 22 अक्टूबर के लिए पेट्रोल-डीजल का नया रेट जारी कर दिया है। लगातार तीसरे दिन पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है। राजधानी दिल्ली में आज एक बार फिर पेट्रोल की कीमतों में 35 पैसे की बढ़ोतरी हुई है। वही, डीजल भी 35 पैसे महंगा हुआ है। इस सप्ताह बुधवार से ही दिल्ली समेत देश के सभी राज्यों में ऑटो फ्यूल के रेट में लगातार इजाफा हो रहा है।
राजधानी दिल्ली में पेट्रोल का रेट 106.89 रुपए प्रति लीटर हो गया है। वहीं, डीजल 95.62 रुपए प्रति लीटर की दर से बिक रहा है। मुंबई में पेट्रोल के दाम में 34 पैसे की बढ़ोतरी हुई है और अब यह 112.78 रुपए प्रति लीटर की दर से बिक रहा है। वहीं, डीजल के दाम में भी 37 पैसे की बढ़ोतरी हुई है और अब यह 103.63 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पेट्रोल सबसे महंगा 115.54 रुपए प्रति लीटर पर और डीजल 104.89 रुपए प्रति लीटर पर, पटना में पेट्रोल 110.44 रुपए और डीजल 102.21 रुपए प्रति लीटर, बेंगलुरू में पेट्रोल 110.61 रुपए और डीजल 101.49 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया है।
