सिंदुरिया
स्थानीय थाना क्षेत्र के सिंदुरिया बागापार मार्ग पर मंगलवार की सुबह खजुरिया बाल्मिकी चौराहा पर नहर मे पिकअप पलट गई।
जानकारी के अनुसार चौक बाजार के धीरेन्द्र प्रताप सिंह के मुर्गी फार्म से 10 कुन्तल मुर्गी लेकर सिंदुरिया सहित विभिन्न जगहो पर आपूर्ति करने जा रहा था। अभी बाल्मिकी चौराहे पर पहुचा ही था कि नहर पर रेलिग विहिन पुलिया होने के कारण नहर मे पलट गया जिससे लगभग पांच कुन्टल मुर्गी मौके पर ही मल गई पिकअप कोठीभार थाना क्षेत्र के जहदा उमेश चौधरी की बताई जा रही है। चालक शैलेश कुमार ने बताया कि कोहरे से दिखाई न देने के कारण गाडी पलट गई।