चुनाव: पश्चिम यूपी में आज पहले चरण का मतदान शुरु हो गया है। लोकसभा चुनाव 2024 के प्रचार-प्रसार में भाजपा कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है। भाजपा के स्टार प्रचारक यूपी में डटकर ताकत झोंक रहे हैं। इस बीच आज यानी 19 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अमरोहा के गजरौला पहुचेंगे। यहां भाजपा प्रत्याशी कंवर सिंह तंवर के समर्थन में अमरोहा के गजरौला में हाईवे किनारे एक मैदान में जनसभा करके माहौल को गरमाएंगे।
बता दें कि शुक्रवार से लगातार चार दिनों तक यानि 22 अप्रैल तक पीएम मोदी यूपी को मथेंगे। वह अब दूसरे और तीसरे चरण में होने वाले मतदान वाले छह सीटों पर भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार करेंगे। पीएम इसकी शुरुआत गजरौला में जनसभा से करने जा रहे हैं। वहीं पीएम की सभा के बाद मुख्यमंत्री मुरादाबाद और गाजियाबाद में आयोजित कई जनसभाओं को संबोधित करेंगे।
प्रदेश भाजपा की ओर से तैयार कार्यक्रम के मुताबिक प्रधानमंत्री 22 अप्रैल को अलीगढ़ और हाथरस लोकसभा के प्रत्याशी के पक्ष में अलीगढ़ में संयुक्त रैली करेंगे। तीन दिन बाद फिर यूपी के दौरे पर रहेंगे। एक दिन में पांच लोकसभा क्षेत्रों के लिए तीन रैलियां करेंगे। सूत्रों के मुताबिक पीएम 25 अप्रैल को पहले आगरा और फतेहपुर सीकरी लोकसभा क्षेत्र के लिए संयुक्त रैली करेंगे। इसके बाद बदायूं और आवलां सीट के प्रत्याशी के पक्ष में संयुक्त रैली करेंगे। पीएम इसी दिन अंतिम रैली शाहजहांपुर में करेंगे। अगले दिन 26 अप्रैल को पीएम मोदी बरेली में भाजपा उम्मीदवार छत्रपाल गंगवार के पक्ष में रोड शो करेंगे।