रायबरेली एम्स: रायबरेली में प्रदेश का पहला अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) 25 फरवरी को जनता को समर्पित हो जाएगा। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल माध्यम से गुजरात के राजकोट से एम्स का लोकार्पण शाम चार बजे करेंगे। वे एम्स परिसर में बनने वाले 100 बेड के क्रिटिकल केयर ब्लॉक का शिलान्यास भी करेंगे। कार्यक्रम को लेकर एम्स में तैयारियां पूरी हो गई हैं। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लोकार्पण के दौरान एम्स में मौजूद रहेंगे। वे जनसभा को भी संबोधित करेंगे। केंद्र व राज्य के कई मंत्री भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे।
बता दें कि रायबरेली एम्स के लोकार्पण के मौके पर कांग्रेस का गढ़ कहे जाने वाले रायबरेली में भाजपा अपनी ताकत दिखाएगी। पीएम मोदी गुजरात से वर्जुअल तरीके से लोकार्पण करेंगे। इस दौरान सीएम योगी वहां मौजूद होंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनसभा में 30 हजार से ज्यादा भीड़ पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके जरिए पार्टी विरोधी खेमे को चुनाव से पहले न सिर्फ अपनी ताकत का एहसास कराएगी, बल्कि जनता को संदेश देने की कोशिश करेगी कि जिले के विकास कराने के मामले में वह गांधी परिवार से कहीं आगे है।
मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं के अलावा आम जनता उत्साहित है। पार्टी पूरी ताकत के साथ इस बार लोकसभा चुनाव के मैदान मेंं उतरेगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनसभा में 30 से 35 हजार भीड़ जुटाने का लक्ष्य रखा गया है। इसकी जिम्मेदारी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को दी गई है।अमेठी के बाद रायबरेली का किला फतह करने के लिए लोकसभा चुनाव से पहले रविवार को एम्स में होने वाला कार्यक्रम मेगा शो माना जा रहा है।
भाजपा इस बार रायबरेली में कमल खिलाने के लिए पूरी ताकत झोंक रही है। इसलिए 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा करोड़ों की सौगात जनता को देने जा रही है। इससे जाहिर है कि भाजपा का लक्ष्य रायबरेली का किला फतह करना है। यही वजह है कि लोकसभा चुनाव से पहले ही भाजपा एम्स का लोकार्पण, क्रिटिकल केयर ब्लॉक का शिलान्यास करने जा रही है। एम्स में रविवार को अपराह्न चार बजे से लोकार्पण कार्यक्रम शुरू होगा। इसके लिए शनिवार को जिले के प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी तैयारियों और सुरक्षा में जुटे रहे।